Share market today : सनसेक्स मे भारी उछाल , जल्दी देखे ?

share market : कल की गिरावट के बाद आई शेयर बाजार मे तेजी ,अदानी के शेयर मे आई भारी तेजी ,निवेशकों ने ली चैन की सांस|share market

अदानी के Share  मे भारी तेजी

    आज के कारोबार मे अदानी ग्रीन 21.77% बढ़कर रु॰ 1323.90 के लेवल पे बंद हुआ | जहा अदानी एनर्जी 15% की भारी बढ़त के साथ 840 पे बंद हुआ , तो अदानी पोर्ट  के  शेयर  ने भी मामूली बढ़त के साथ इस कारोबारी दिन  मे 1187 पे बंद हुआ

टॉप गैनर्स

इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मे भारतीय एयरटेल के शेयर मे 4.28% बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ इसके साथ फैक्ट लिमिटेड के शेयर मे 12.8% की भारी बढ़ोतरी के साथ 1003 के लेवल पर बंद हुआ तो बही लाइफ इन्श्योरेन्स corporation  ऑफ इंडिया के शेयर मे 4.93% की बढ़ोतरी दर्ज की , इसके साथ सनफार्मा  के शेयर ने भी 6.03% की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 216 के लेवल पे बंद हुआ

टॉप लूज़र 

कल की गिरावट के बाद आई आज तेजी के बाद भी इन कंपनी को फिरसे नुकसान का सामना करना पड़ा , जिसमे आईटीआई लिमिटेड के शेयर मे 3.06% की गिरावट दर्ज की गई,जहा  HFCL  लिमिटेड के शेयर ने  3.08% गिरावट के साथ 129.09 मे कारोबार बंद किया जबकि श्रीराम फाइनैन्स 0.80% टूटकर 3020 पे बंद हुआ इसके बाद अपोलो अस्पताल के शेयर के 0.18% की मामूली गिरावट दर्ज की गई इसके बाद हेरोमोटोकॉप के शेयर 0.47% टूटकर 4765 पे बनाद हुए

 

फार्मा के स्टॉक मे उछाल

आज के कारोबारी दिन मे फार्मा कंपनी के स्टॉक मे आई बढ़ोतरी की बजह से निफ्टी फार्मा 2.34% की बढ़त के साथ 22,250  पे बंद हुआ । बही निफ्टी बैंक 0.30% की बढ़त के साथ 52055 पे बंद हुआ बही PPLPHARMA के स्टॉक प्राइस मे  9.49% की भारी बढ़त दर्ज के साथ 268.75 के लेवल पे बंद हुआ

अदानी के share प्राइस मे  आखिर क्यू हुई बढ़ोतरी ?

अदानी के स्टॉक मे आयी उछाल की बजह है की उनकी कंपनी अदानी ग्रीन को अमेरिका द्वारा लगे आरोप पर दी गई सफाई से मिली है जैसा की बताया गया की स्टॉक एक्सचेंज फिलिंग मे बताया गया की आरोप गौतम अदानी पे नहीं बल्कि अमेरिका मे केबल Azure और CDPQ अधिकारियों पर घूसखोरी का आरोप लगाया गया है व  गौतम अदानी की कंपनी के अधिकारी पर आरोप की रिपोर्ट मे गलत दावे किए गए है | इसके चलते अदानी ग्रुप की 11 मे से 9 कंपनी हरे निसान पे बंद हुई

Healthcare मे सबसे अधिक 2.06% की बढ़ोतरी

Healthcare share मे सबसे ज्यादा तेजी 2.06% आई उसके बाद टेलीविजन 1.53%, एनर्जी 1.09% , टेक 1.02% पे बंद हुए ।

  • इंडियन ऑइल corporation लिमिटेड के शेयर 0.20% की बढ़त कर साथ 138 के लेवल पे बंद हुए
  • भारत सरकार स्वामित्त ओएनजीसी  के स्टॉक प्राइस मे 1.73% की बढ़ोतरी दर्ज हुई ।
  • जोमतों के शेयर मे 2.72% की कमी के साथ 278 के स्टॉक प्राइस मे कारोबार बंद हुआ ।
  • विप्रो के स्टॉक प्राइस मे 1.11% की बढ़त साथ 578 पे कारोबार बंद हुआ

लार्सेन & turbo मे 1.9 % की बढ़ोतरी के साथ 3738 के प्राइस पे कारोबार बंद हुआ।

आखिर क्यू टूटा था share बाजार

share बाजार की गिरावट का कारण अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की धमकी है धमकी की वजह इम्पोर्ट ड्यूटी को बताई जा रही है ट्रम्प का कहना है की 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालते ही चीन , कनाडा , मेक्सिको पर टेरीफ़ लगा देगे इसके बाद कनाडा और मेक्सिको से आने समान पर 25 पर्सेन्ट का टैरीफ लगाया जायगा तो चीन से आने बाले समान पर 35 पर्सेन्ट  का टैरीफ लगाया जायगा इससे पूरा ग्लोबल स्टॉक एक्सचेंज  मे डर फेला हुआ है

क्रिस वुड का क्या कहना है ?

क्रिस वुड के मुताबिक भारतीय share बाजार मे गिरावट के बाद ये अपने निचले लेवल पर पहुच सकता है वुड ने इन्वेस्टरों से इस बात की संभावना जताई है की भारतीय शेयर मार्केट के भारी सुधार के बाद गिरवात आ रही है जो अधिक महगे मिड कप शेयर मे गिरावट हुई है

Leave a Comment